राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे पर सस्पेंस अभी तक सस्पेंस है बरकरार, वहीं कुछ वरिष्ठ नेताओं से नव निर्वाचित विधायकों की मेल मुलाकात का दौर है निरंतर जारी, इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ का बयान आया सामने, मुख्यमंत्री चेहरे और पार्टी नेताओं से विधायकों की मुलाकात को लेकर राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर मांगे वोट, उनकी सरकार के काम पर लिए वोट, प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा आगे रखकर बीजेपी जीती, उसके बाद भी अगर कोई यह समझता है कि उसके चेहरे के कारण मिले हैं वोट, तो वह रह सकता है मुखालते में, भाजपा में किसी नेता से कोई भी विधायक जा सकता है मिलने, लेकिन पार्टी में फोन करके बुलाने और जन समर्थन जुटाने की नहीं रही है परंपरा