PoliTalks.News/Rajasthan/NagarNigam. कोटा दक्षिण नगर निगम में मेयर के मुकाबले को लेकर नेताओं की बयानबाजी जारी है. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं निगम चुनाव के कोटा जिला समन्वयक राजेंद्र राठौड़ ने मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस नेताओं पर कोटा दक्षिण नगर निगम में बोर्ड बनाने के लिए सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. राठौड़ ने कहा कि बोर्ड बनाने के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के इशारे पर पुलिस-प्रशासन निर्दलीय पार्षदों और उनके परिजन पर कांग्रेस का समर्थन करने के लिए दबाव डाला जा रहा है. चार निर्दलीय पार्षदों का भाजपा को समर्थन देना, कांग्रेस को रास नहीं आ रहा. उधर, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी के सत्ता का दुरूपयोग करने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस कभी सत्ता का दुरूपयोग नहीं करती. यह काम बीजेपी सरकारों का रहा है.
विस में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कोटा दक्षिण में अपना बोर्ड बनाने के लिए कांग्रेस सभी तरह के गलत हथकंडे अपना रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं द्वारा निर्दलीय पार्षदों को पहले पैसों और भूखंड आवंटन का लालच दिया, लेकिन जब वे नहीं माने, तो उन्हें आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी दी जाने लगी. इसे देखते हुए निर्दलीय पार्षद स्वेच्छा से भाजपा को समर्थन देते हुए सुरक्षित स्थान पर चले गए. राठौड़ ने कहा कि मंत्री धारीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि धारीवाल के तेवर के चलते पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी दबाव में गलत काम करने से मना नहीं कर पा रहे. पिछले दिनों कोटा दक्षिण क्षेत्र में कार्यरत एक पुलिस उपअधीक्षक ने जब दबाव में गलत काम करने से मना किया तो उनको एपीओ कर दिया गया. ऐसे में पुलिसकर्मी वही कर रहे हैं, जो उन्हें जयपुर से कहा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: नोटबन्दी से किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी सब हो गए बर्बाद- सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
उपनेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा कि कांग्रेस नेता पुलिस का इस्तेमाल कर इन निर्दलीय पार्षदों के घर ले जाकर उनके परिजनों को धमकियां दे रहे हैं. उन्हें निर्दलीय पार्षदों के साथ किसी भी प्रकार की घटना घटित होने की बात कह कर उन पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है. डरा-धमकाकर निर्दलीय पार्षदों की गुमशुदगी या भाजपा द्वारा अपहरण कर लिए जाने की रिपोर्ट दिलवाई जा रही है. इतना ही नहीं सर्दी के मौसम में पुलिस उनके बुजुर्ग परिजनों को गाड़ी में बिठाकर इधर-उधर घुमा रही है.
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ऐसे में इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि कांग्रेस के दबाव में अधिकारी मतदान में भी धांधली करवा दें. उन्होंने राज्य चुनाव आयोग से पर्यवेक्षक भेजने और भाजपा व भाजपा का समर्थन कर रहे निर्दलीय पार्षदों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. राठौड़ ने दावा किया कि कोटा दक्षिण नगर निगम में बोर्ड बनाने के लिए भाजपा के पास अब पर्याप्त समर्थन है.
राठौड़ ने ये भी कहा कि पिछले दिनों यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा दक्षिण में भी कांग्रेस का ही बोर्ड बनने का दावा किया था, लेकिन निर्दलीय पार्षदों के खुलकर बीजेपी के साथ आ जाने के कारण कांग्रेस नंबर गेम में फंस गई है. कांग्रेस अब 10 नवम्बर को महापौर पद के लिए होने वाली वोटिंग के बाद खुद के नीचा देखने की नौबत आते देख कुछ भी करने को तैयार है.
इधर, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी की ओर से सत्ता का दुरूपयोग करने के आरोप पर जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस कभी सत्ता का दुरूपयोग नहीं करती. यह काम बीजेपी सरकारों का रहा है. हाल ही एक निर्दलीय पार्षद को जबरन घर से उठाकर मध्यप्रदेश ले गए ओर जब पार्षद के पिता वहां पहुंचे तो उनको गिरफ्तार करवा दिया. बीजेपी का डर सबको नजर आ रहा है. पार्षदों को मध्यप्रदेश ले जाया गया ओर वहां हर दिन पार्षदों को जबरन इधर से उधर ले जाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: विकट स्थितियों के बीच सीएम गहलोत ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली पर दिया बोनस का तोहफा
मंत्री धारीवाल ने बयान में कहा, ‘बीजेपी को निगम चुनाव में जब से करारी हार मिली है. बीजेपी नेता हार की बौखलाहट में मनगढंत आरोप लगा कर अपनी हार को पचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जब गढ़ ढह गया तो फिर हार पचना मुश्किल हो रहा है. कोटा दक्षिण निगम की जनता ने बीजेपी को आइना दिखाकर विकास को तरजीह देते हुए कांग्रेस में विश्वास जताया है.’ मंत्री धारीवाल ने एक बार फिर दावा किया कि कांग्रेस कोटा के दोनों निगमों में अपना बोर्ड बनाने जा रही है.