Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़आवास पर पुलिस पहुंचने के बाद बोले गुढ़ा- गहलोत साहब अपनी एजेंसियों...

आवास पर पुलिस पहुंचने के बाद बोले गुढ़ा- गहलोत साहब अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग करना बंद करें

Google search engineGoogle search engine

बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर आज सुबह पहुँची जोधपुर पुलिस, हालांकि उस वक्त गुढ़ा थे अपने निर्वाचन क्षेत्र उदयपुरवाटी में, आवास पर पुलिस पहुंचने के बाद पत्रकारों के सवाल पर गुढ़ा ने कहा- मुझे मीडिया के माध्यम से मिली है जानकारी कि मेरे आवास पर पहुंची है पुलिस, मुझे ज्यादा कारण का नहीं है पता, मुझे इतना पता चला है कि जोधपुर की पीपाड़ थाना पुलिस आई है, यदि कोई मामला है तो हम पुलिस का करेंगे पूरा सपोर्ट, इसके अलावा पता चला कि बिश्नोई और जाट समाज का कोई लड़का है, जो जोधपुर के हैं रहने वाले, मैं मुलजिम को नहीं जानता हूं ना आरोपी को, मेरा कभी उनसे मिलना हुआ नहीं, मैं और मेरे परिवार ने 6 महीने पहले खाली कर दिया था बंगला, मैं वहां जाता हूं कभी-कभी, कल वहां गया था प्रेस कॉन्फ्रेंस करने, राहुल गांधी और कांग्रेस के सारे लोग केंद्र की बीजेपी सरकार के लोगों पर केंद्र की एजेंसियों का दुरुपयोग करने का लगाते है आरोप, गहलोत साहब को मैं कहना चाहता हूं, आप अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं करें, यदि न्याय की बात है, गहलोत साहब गुढ़ा आपकी तरह नहीं है धृतराष्ट्र, पुत्र मोह के चक्कर में चार लाख वोट से आप जोधपुर में हारे, आरसीए के चुनाव में किस किस तरह पट्टे आवंटन हुए, किस तरह से उसमें है भ्रष्टाचार, यदि आप गुस्से में कुछ कर रहे हो तो मैं आपको बता देना चाहता हूं, न्याय और इंसाफ के लिए महाराजा गंगा सिंह जैसा कर दूंगा फैसला, यदि मेरा बेटा भी दोषी हो, एक तरफ मेरा बेटा हो दूसरी तरफ न्याय हो, तो न्याय की तरफ खड़ा होकर महाराजा गंगा सिंह जैसा फैसला कर दूंगा, गहलोत थोड़ी हूं, राजेंद्र गुढ़ा नाम है मेरा, मेरे पर पिछले सप्ताह एक मुकदमा लगा, आज तक राजेंद्र गुढ़ा था बढ़िया, 50-60 हजार लोगों की भीड़ में गहलोत साहब ने कहा था, गुढ़ा से अच्छा कोई आदमी नहीं, गुढ़ा नहीं होता तो मेरी सरकार नहीं बचती, मैं मुख्यमंत्री नहीं होता, आज गुढ़ा के घर आ रही है जोधपुर की पुलिस, मुझे इन चीजों की नहीं है कोई परवाह, सांच को कभी आज नहीं, किसी भी तरह की कोई घटना में मैं पूरा साथ दूंगा, इंसाफ होना चाहिए और दोषी को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img