sachin pilot
sachin pilot

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान, पायलट ने लाल डायरी और पेपर लीक मामले में दिया बयान, सोमवार को हैदराबाद के मलकपेट में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में राज्य सचिन पायलट पहुंचे थे, इस दौरान मीडिया से बातचीत में पायलट ने लाल डायरी और राजेंद्र गुढ़ा को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा- वर्तमान में भाजपा के पास नहीं है कोई मुद्दा, ऐसे में साजिशन विवादों को हवा देने का किया जा रहा है काम, लेकिन हकीकत यह है कि राजस्थान में तेजी से हुआ है विकास, यही वजह है कि आज राज्य की जनता कांग्रेस के साथ है, आगे पायलट ने पेपर लीक के मुद्दे पर कहा- वो अब भी उन मुद्दों पर कायम है और लगातार युवाओं के लिए आवाज उठाते रहे, उनकी सरकार राज्य में पेपर लीक जैसे प्रकरण को रोकने के लिए कानून लेकर आई, जिसमें आरोपी को उम्र कैद की सजा का प्रावधान किया गया,. पायलट ने कहा- आरपीएससी के सदस्यों की नियुक्ति का एक मापदंड होना चाहिए और सबसे जरूरी है कि सदस्य शिक्षित व योग्य हो

Leave a Reply