राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद राजेंद्र गुढ़ा पहुंचे अपने विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी, उदयपुरवाटी के झड़ाया नगर बालाजी से की ऊंट गाड़ी रैली की शुरुआत, झड़ाया नगर में गुढ़ा समर्थकों द्वारा राजेंद्र गुढ़ा के समर्थन में हुई जमकर नारेबाजी, ‘नारी के सम्मान में राजेंद्र गुढ़ा मैदान में’ के नारों के साथ हुई जमकर नारेबाज़ी, आज से राजेंद्र गुढ़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी में शुरू की है महिलाओं के सम्मान में ऊंट गाड़ी रैली की शुरुआत, राजेंद्र गुढ़ा को गत शुक्रवार अपनी ही सरकार के खिलाफ सदन में बयान देने को लेकर किया गया था मंत्री पद से बर्खास्त, इसके बाद राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी का किया जिक्र, सदन में लाल डायरी दिखाने के बाद बीते दिन स्पीकर जोशी ने गुढ़ा मार्शलों से करवाया था सदन से बाहर, इसी के साथ सदन से भी बीते दिन गुढ़ा को किया गया था निष्कासित