मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद राजेंद्र गुढ़ा पहुंचे विधानसभा, बोले माफी नहीं मांगूगा

Rajendra Gudha
Rajendra Gudha

राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद राजेंद्र गुढ़ा पहुंचे विधानसभा, विधानसभा में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- जो बोलूंगा विधानसभा में बोलूंगा, विधानसभा चल रही है तो विधानसभा में बोलूंगा, वहीं बोलने पर मुझे किया गया था बर्खास्त, कुछ बोलने पर सरकार पर या मुख्यमंत्री पर खतरा मंडराने के सवाल पर गुढ़ा ने कहा- हमारा सदन चल रहा है और मुझे सदन में बोलने की वजह से ही बर्खास्त किया है तो इसका जवाब मैं सदन में ही देना चाहता हूं, सदस्यता पर खतरा होने के सवाल पर कहा- मुझे जो भी खतरा है, मेरे पर मुकदमें भी लगे है, मुझे जेल में डालने का भी खतरा है, यह सब चलता रहेगा, यह सब सिस्टम का पार्ट है, मुझे प्रभारी रंधावा ने कहा कि मैं माफी मांग लूं, माफी मांगने के बाद वह मुझे माफ कर देंगे, तो मैंने माफी मांगने का निर्णय नहीं किया, मैंने संघर्ष करने का फैसला किया है, मैं हमारी बहन बेटियों के लिए जिन्होंने मुझे चुनाव जीता कर, एक उम्मीद के साथ विधानसभा में भेजा था ताकि मैं उनके लिए कुछ अच्छा कर पाऊं, हम नहीं कर पाए और हम बांध गए थे, हमारे मुंह में ताले लगा दिए गए थे, अब हम आजाद हो गए हैं, मुझसे उन्होंने माफी के लिए कहा, मैंने संघर्ष का रास्ता लिया है, माफी मांगने का नहीं लिया है, मैं राजशेखा का वंशज हूं, रलावता में एक महिला के सम्मान में तीन पीढ़ियां एक साथ कट गई थी, प्रभारी रंधावा को मेरी हिस्ट्री देखनी चाहिए

Google search engine