बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने आज जयपुर में की प्रेस वार्ता, इस दौरान गुढ़ा ने लाल डायरी के मुद्दे पर रखी अपनी बात, गुढ़ा ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए कहा- RCA के जिस तरह हिसाब किताब किया गया वह है इस लाल डायरी में, यह हैंड राइटिंग RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की है, आगे गुढ़ा ने कहा- डायरी में लिखा हुआ है कि राजीव खन्ना आये उन्होंने RCA चुनाव का हिसाब किताब किया, मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे है,मैं समय समय पर इसके बारे में लिखी हुई और जानकारी देता रहूंगा, अगर मुझे जेल में डाल दिया गया तो बाकी के पार्ट मेरे आदमी आपको अलग अलग पार्ट दिखाएंगे, इसके साथ ही गुढ़ा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा- RCA चुनाव में वोट की खरीद फरोख्त की गई है, सदन में जब डायरी टेबल कर रहा था तब मैं इस डायरी की जांच की मांग कर रहा था, एक एक करके डायरी के पार्ट दिखाना मेरी रणनीति का हिस्सा है