किरोड़ी मीणा और लाल डायरी को लेकर राजेंद्र गुढ़ा ने कही ये बड़ी बात

rajendra gudha on kirodi lal meena
rajendra gudha on kirodi lal meena

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाने वाले मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर राजेंद्र गुढ़ा ने दिया बड़ा बयान, कहा- किसी भी कैबिनेट मंत्री की उसकी निजी जिंदगी के अंदर ताक झांक करने का अधिकार किसी को भी नहीं होता है, फिर चाहे वह मुख्यमंत्री हो या प्रधानमंत्री हो, किरोड़ी लाल जी ने 5 साल तक किए थे आंदोलन, लड़ी थी कई लड़ाईया और बाबा ने जो किया था सड़क के ऊपर एक ही आदमी लड़ा था 5 सालों सरकार के खिलाफ, जिस लेवल पर किरोड़ी लाल मीणा ने परिश्रम किया है आज उसके साथ जो कर रहे हैं सब भुक्तेंगे ये लोग, वही लाल डायरी को लेकर राजेंद्र गुड़ा ने कहा- मैंने वो डायरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सौंप दी थी, अब वे कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे? इसका मतलब सब मिले हुए हैं

 

Google search engine