राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से हटाए जाने पर बोले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कहा- मणिपुर में हिंसा हो रही है, बीजेपी उस पर बोल नहीं रही है, कल विधानसभा में जब मणिपुर को लेकर सरकार घेर रही थी बीजेपी को तब राजेंद्र गुढ़ा ने कहा मणिपुर छोड़िए राजस्थान की कीजिए बात, इस पर विपक्ष के नेताओं को सरकार के खिलाफ बोलने का मिला मौका, पहले भी तीन-चार बार ऐसा हुआ जब राजेंद्र ने गुढ़ा ने दिए पार्टी विरोधी बयान, मैंने गुढ़ा से पहले भी की थी बात की ऐसे बयान नहीं आने चाहिए, पर उन्होंने अपना रुख सुधारा, पहले उन्होंने कहा था कि अब ऐसा नहीं होगा, उसके बाद भी ऐसा हुआ जो पार्टी के खिलाफ था, कांग्रेस है अनुशाशन वाली पार्टी, हमारा मुकाबला एक ऐसी पार्टी से है जो अनुशाशन की करती है बात, हमारी पार्टी में उनसे ज्यादा है अनुशाशन, मैंने राजेंद्र गुढ़ा को कहा था आप मुख्यमंत्री जी से कीजिए बात, आपकी मुख्यमंत्री नहीं सुनते हैं तो मुझसे कीजिए बात, पहले भी मैंने एक दो बार बात की थी, हमारी पार्टी है अनुशाशन वाली पार्टी, हम पार्टी मंचों पर करते है अपनी बात, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राजेंद्र गुढ़ा की बात पर कल विधानसभा में रिएक्शन दिया था, हम उसकी भी जांच करेंगे कि दोनों की कोई साठगांठ तो नहीं थी, पार्टी को बार-बार नीचा दिखाने का काम राजेंद्र गुढ़ा ने किया, पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं, पार्टी में अनुशाशन बनाने का काम है मेरा