राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना में हुए शामिल, महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने करवाई शिवसेना ज्वॉइन

rajendra gudha
rajendra gudha

राजस्थान की राजनीति से जुडी इस वक्त की बड़ी खबर, गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री और सचिन पायलट के करीबी रहे राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना में हुए शामिल, आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राजेंद्र गुढ़ा के बेटे के जन्मदिन पर आए है उदयपुरवाटी, इस दौरान गुढ़ा ने शिंदे का किया जोरदार स्वागत, इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने थामा शिवदेना का दामन, महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने गुढ़ा को करवाई शिवसेना ज्वॉइन, शिव सेना का दुपट्टा पहनाकर करवाई शिवसेना ज्वॉइन, बता दें पॉलिटॉक्स ने बुधवार को ही शिंदे के शिवसेना में जाने के दे दिए थे संकेत, वहीं इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा- राजेंद्र गुढ़ा का शिवसेना में हैं स्वागत, राजस्थान वीरों, संतों की भूमि हैं, मैं राजस्थान की जनता को करता हूं नमन और अभिवादन, छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप शूर वीर योद्धा हुए, महाराष्ट्र और राजस्थान की वीरता-शूरता का हुआ है मिलन और दोनों साथ-साथ बढ़ेंगे आगे, इस दौरान शिंदे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी साधा जमकर निशाना, कहा- गहलोत ने कहा था गुढ़ा की बदौलत मैं CM हूँ, वरना मेरी जगह कोई दूसरा खड़ा होता, लेकिन उन्होंने तो गुढ़ा का मंत्री पद ही बर्खास्त कर दिया, क्या गलती थी गुढ़ा की, राजेंद्र गुढ़ा ने तो जनता के लिए उठाई थी आवाज

Google search engine

Leave a Reply