पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में शनिवार का दिन कोरोना के लिहाज से काफी सुखद रहा. प्रदेश में बीते दिन जहां कोरोना संक्रमण से ठीक हुए रिकॉर्ड 526 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 495 मरीज कोरोना पॉजिटिव से हुए नेगेटिव हुए. इसके साथ ही पिछले बीते दिन प्रदेशभर में 252 नए केस सामने आए वहीं 9 मरीजों की मौत हुई. प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2685 हुई जबकि प्रदेश में अब तक कुल 8617 केस सामने आ चुके है. प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 193 हुई.
प्रदेश में प्रवासी राजस्थानियों के बाहरी राज्यों से वापसी शुरू होने के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी इजाफा हुआ है. प्रदेश में अब तक बाहरी राज्यों से आए 2448 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. जिसमें पाली में 317, नागौर में 315, डूंगरपुर में 312, सीकर में 164, जालोर में 150, जोधपुर में 135, सिरोही में 134, राजसमंद में 122, उदयपुर में 97, भीलवाडा में 92, चुरू में 87, बाडमेर 83, झुंझुनूं में 73, अजमेर में 61, भरतपुर में 57, जैसलमेर में 39, धौलपुर में 31, अलवर में 24, दौसा में 20, हनुमानगढ में 16, प्रतापगढ में 10, चित्तौडगढ में 9, बांसवाडा में 8, बीकानेर में 7, झालावाड में 6, टोंक, करौली और सवाई माधोपुर में 2-2 बाहरी राज्यों से आए प्रवासी पॉजिटिव आ चुके है.
प्रदेश में बीते दिन 252 केस सामने आए. जिसमें पाली में 41, जोधपुर में 34, जयपुर में 29, भरतपुर में 25, डूंगरपुर में 17, सीकर में 15, कोटा में 12, सिरोही में 10, उदयपुर में 9, चूरू में 8, जालौर, बाड़मेर, बारां और अजमेर में 7-7, करौली और भीलवाड़ा में 4-4, झुंझुनू, धौलपुर और झालावाड़ में 3-3, नागौर और जैसलमेर में 2-2, बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित केस सामने आया. वहीं सिरोही में 3, जयपुर और जोधपुर में 2-2, पाली और सीकर में 1-1 मरीज की मौत हो गई.
बता दें, प्रदेश के अब सभी 33 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में शनिवार देर रात तक जयपुर में 1961, जोधपुर में 1476, उदयपुर में 541, पाली में 455, कोटा में 452, नागौर में 446, डूंगरपुर में 356, अजमेर में 336, झालावाड़ में 249, भरतपुर में 235, सीकर में 202, चित्तौड़गढ़ में 176, टोंक में 163, जालौर में 162, सिरोही में 157, भीलवाड़ा में 140, राजसमंद में 135, झुंझुनूं में 124, बीकानेर और चुरू 104—104, बाड़मेर में 99, बांसवाड़ा में 85, जैसलमेर में 74, अलवर और धौलपुर 53—53, दौसा में 50, हनुमानगढ़ में 30, सवाई माधोपुर में 20, करौली में 16, बारां में 15, प्रतापगढ़ में 13, श्रीगंगानगर में 6, बूंदी में 2 केस सामने आ चुके है.
प्रदेश में कोरोना से अब तक 193 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें से जयपुर में सर्वाधिक 90, जोधपुर में 19, कोटा में 16, नागौर में 8, अजमेर और पाली में 7—7, सीकर में 5, भरतपुर और चित्तौड़गढ़ 4-4, बीकानेर, सिरोही और करौली में 3-3, जालौर, अलवर, बांसवाड़ा और भीलवाड़ा 2-2, राजसमंद, झुंझुनू, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, दौसा, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल-रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत के साथ 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, जानिए पूरी रिपोर्ट
इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के 50 जवान में से 42 कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8617 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक सामने आए 8617 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 5739 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 5079 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या महज 2685 है.