किसानों की आय दुगुनी करने का सरकार का दावा महज जुमला- सांसद हनुमान बेनीवाल

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

लगातार किसानों की आवाज उठाने वाले नागौर से सांसद और RLP पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल का बयान, MSP को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर भड़के सांसद हनुमान बेनीवाल, कहा- प्रत्येक वर्ष एक नवम्बर से MSP पर मूंग की खरीद शुरु हो जाती है मगर दुर्भाग्य से इस वर्ष सरकार MSP पर खरीद शुरू नहीं कर पाई, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है और मजबूरी में किसानों को अपनी उपज औने -पौने दामों में बेचनी पड़ रही है और सरकार के ऐसे रवैए के कारण MSP नीति पर किसानों का भरोसा कमजोर होता जा रहा है और निजी व्यापारी कम दामों पर उपज खरीद कर किसानों की मजबूरी का फायदा उठा रहे है, चूंकि इस वर्ष जब उपज लेने का समय आया तब बारिश हो गई इस कारण मूंग के रंग में भी परिवर्तन हुआ है इसलिए मेरी राजस्थान सरकार से मांग है कि मूंग क्रय करने के मापदंडों में राहत देते हुए जल्द से जल्द MSP पर मूंग की खरीद शुरू की जाए, सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा- एक तरफ सरकार किसानों की आय दुगुनी करनी की बात करती है मगर MSP पर खरीद समय पर शुरू नहीं होने के कारण किसानों को मजबूरी में MSP से आधी कीमत पर अपनी उपज बेचनी पड़ रही है उससे यह लग रहा है कि सरकार द्वारा किसानों की आय दुगुनी करने का दावा केवल और केवल जुमला है

Google search engine