राजस्थान कांग्रेस को लेकर बड़ी खबर, एक बार फिर राजस्थान के मुद्दे पर दिल्ली में होगी बड़ी बैठक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज देर रात अपने लंबे विदेश दौरे से लौटेंगे दिल्ली, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी एक-दो दिन में जा सकते है दिल्ली, सचिन पायलट भी बैठक में होंगे शामिल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी राजस्थान के कई मुद्दों को लेकर करेंगे गहलोत-पायलट से चर्चा, वहीं चुनावी साल में गहलोत-पायलट मसले पर भी हो सकता है फाइनल फैसला, सूत्रों की माने तो राजस्थान कांग्रेस में जल्द देखने को मिलेंगे बड़े बदलाव, गोविन्द सिंह डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाया जा सकता है, डोटासरा की जगह सचिन पायलट को फिर से बनाया जा सकता है प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, हालाँकि पॉलिटॉक्स नहीं करता इस बात की पुष्टि, अब सभी की नजर होगी दिल्ली में आयोजित होने वाली कांग्रेस की अति महत्वपूर्ण बैठक पर, कुछ समय पहले भी दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान ने ली थी बैठक, जिसमे गहलोत-पायलट हुए थे शामिल, बैठक के बाद बताया गया था कि दोनों नेता मिलकर लड़ेंगे चुनाव, गहलोत-पायलट दोनों ने ही अपना फैसला छोड़ दिया है पार्टी आलाकमान पर