इस मामले में ‘बाबा’ को मिला ‘मामा’ का साथ! देखें क्या है पूरा मामला?

kirodi lal meena
kirodi lal meena

नकली और अमानक खाद, बीज, पेस्टिसाइड कंपनियों पर राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का मिला साथ, पिछले कई दिनों से मंत्री किरोड़ी मीणा प्रदेश में कई जगह-जगह कर रहे है छापे, वही अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किरोड़ी मीणा के छापों का जिक्र करते हुए नकली खाद-बीज बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने और इनके खिलाफ कड़ा कानून बनाने की कही बात, शिवराज सिंह चौहान ने कहा- किसानों की बात वाजिब है कि दवाई खरीदने गए तो पता ही नहीं असली है या नकली, फर्टिलाइजर, खाद डाल रहे हैं, पता ही नहीं पड़ रहा है, अमानक स्तर के पेस्टिसाइड और खाद बन रहे हैं, राजस्थान में भी अभी पड़े है छापे, हमने किसानों से चर्चा कर तय किया है कि जो अमानक बीज, खराब बीज, नकली पेस्टिसाइड बनाएंगे, उनको किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा, हम कड़ा कानून बनाने की कर रहे हैं तैयारी, ऐसे उपकरण बनने चाहिए कि नकली खाद, बीज, पेस्टिसाइड की पहचान हो सके, वही शिवराज सिंह के बयान के बाद मंत्री किरोड़ी मीणा ने खुशी जाहिर करते हुए राजस्थान में छापेमारी अभियान और तेज करने की घोषणा की

Google search engine