राजस्थान: दूसरे चरण में 2.3 करोड़ मतदाता, जयपुर में सबसे ज्यादा, दौसा में सबसे कम

PoliTalks news

राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. दूसरे चरण में प्रदेश की 12 सीटों के लिए मतदान होना है. मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. आज प्रदेश की जनता जर्नादन सत्ता चाहने वालों का फैसला वोट देकर तय करेगी. इन 12 सीटों पर 134 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें 118 पुरूष और 16 महिला उम्मीदवार हैं. इस लिस्ट में कांग्रेस से 12, बीजेपी से 11, बसपा से 10, कम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया से एक, माक्सवाद से तीन और आरएलपी से एक, अन्य दलों से 29 और 68 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रदेश में चुनाव का पहला चरण 29 अप्रैल को संपन्न हो चुका है.

राज्य में कुल 4 करोड़ 88 लाख 19 हजार 216 मतदाता हैं. दूसरे चरण की में 12 संसदीय क्षेत्रों में 2 करोड़ 30 लाख 68 हजार 868 मतदान अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. इनमें एक करोड़ 21 लाख 45 हजार 812 पुरूष और एक करोड़ 9 लाख 22 हजार 931 महिला और 125 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इनमें सात लाख ऐसे वोटर भी हैं जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. दूसरे चरण में प्रदेश में 23 हजार 783 मतदान केंद्र बनाएं गए है. 1550 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जाएगी. पिछले लोकसभा चुनावों में इस क्षेत्रों में 61.80 फीसदी मतदान हुआ था. पहले चरण के मतदान को देखते हुए यह प्रतिशत बढ़ने की पूरी उम्मीद है.

दूसरा चरण: किस लोकसभा सीट पर कितने मतदाता और कौन है प्रत्याशी

1. जयपुर शहर
कुल मतदाता: 21 लाख 25 हजार 718
ज्योति खंडेलवाल (कांग्रेस)
रामचरण बोहरा (बीजेपी)

2. सीकर
कुल मतदाता: 20 लाख 24 हजार 830
सुभाष महरिया (कांग्रेस)
समेधानंद सरस्वती (बीजेपी)

3. चूरू
कुल मतदाता: 20 लाख 10 हजार 464
रफीक मंडेलिया (कांग्रेस)
राहुल कस्वां (बीजेपी)

4. जयपुर ग्रामीण
कुल मतदाता: 19 लाख 43 हजार 486
कृष्णा पूनिया (कांग्रेस)
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (बीजेपी)

5. श्रीगंगानगर
कुल मतदाता: 19 लाख 41 हजार 656
भरतराम मेघवाल (कांग्रेस)
निहालचंद चौहान (बीजेपी)

6. भरतपुर
कुल मतदाता: 19 लाख 34 हजार 176
रामपाल शर्मा (कांग्रेस)
सुभाष चंद्र बहेरिया (बीजेपी)

7. नागौर
कुल मतदाता: 19 लाख 24 हजार 567
ज्योति मिर्धा (कांग्रेस)
हनुमान बेनीवाल (आरएलपी-एनडीए)

8. झुंझूनूं
कुल मतदाता: 19 लाख 8 हजार 887
श्रवण कुमार (कांग्रेस)
नरेंद्र खींचड़ (बीजेपी)

9. अलवर
कुल मतदाता: 18 लाख 73 हजार 618
भंवर जितेंद्र सिंह (कांग्रेस)
बालकनाथ (बीजेपी)

10. बीकानेर
कुल मतदाता : 18 लाख 49 हजार 433
मदन गोपाल मेघवाल (कांग्रेस)
अर्जुनराम मेघवाल (बीजेपी)

11. करौली-धौलपुर
कुल मतदाता: 18 लाख 5 हजार 657
संजय कुमार जाटव (कांग्रेस)
मनोज राजोरिया (बीजेपी)

12. दौसा
कुल मतदाता: 17 लाख 26 हजार 376
सविता मीणा (कांग्रेस)
जसकौर मीणा (बीजेपी)

Leave a Reply