प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, वोट चोरी, बदहाल कानून व्यवस्था और फसल खराबे के मुआवजे जैसे मुद्दों को लेकर यूथ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन, जयपुर के शहीद स्मारक पर हुआ जोरदार प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बेरिकेड्स पर चढ़कर कर रहे थे नारेबाजी, वही इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का लिया सहारा, कांग्रेस नेता अभिमन्यु पूनिया ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- आम आदमी त्रस्त है, कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा की छापेमारी महज दिखावा है और प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय है, वही इसके साथ ही अभिमन्यु पूनिया ने राजस्थान SIR को लेकर BLO द्वारा आत्महत्या करने के मुद्दे पर सरकार को घेरा और सवाल किया कि क्या 20-25 दिनों में पूरी राजस्थान SIR करवाना संभव है, इस पुरे प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी विकास छिकारा, सह प्रभारी ज्ञानेश शुक्ला, प्रदेशाध्यक्ष संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया समेत युवा कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता रहे शामिल



























