प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, किसानों से जुड़े मुद्दे पर बोले अशोक गहलोत, वही हलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे पर तंज कसते हुए कहा- राजस्थान की भाजपा सरकार किसानों को बुवाई के समय बीज नहीं दे पाती, सिंचाई के समय बिजली व पानी नहीं दे पाती और फसल की बेहतर उपज के लिए डीएपी व यूरिया नहीं दे पा रही है, ऐसी निकम्मी और नकारा सरकार से किसान पूरी तरह परेशान हो चुके हैं, मुख्यमंत्री जी दिल्ली दौरों में व्यस्त हैं एवं कृषि मंत्री बिना किसी परिणाम वाली छापेमारी कर सुर्खियां बना रहे हैं जबकि उन्हें बताना चाहिए कि छापेमारी के बाद कितने लोगों पर FIR हुई और कितने लाइंसेंस निरस्त हुए, इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है



























