vasundhara raje
vasundhara raje

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, इस मुलाकात के बाद प्रदेश की राजनीतिक हलचल बड़ी, PM नरेंद्र मोदी और वसुंधरा राजे ने पार्टियामेंट में की मुलाकात, दोनों की बीच करीब 20-25 मिनट तक हुई बातचीत, मैडम राजे से राजस्थान के बारे में PM मोदी को दिया फीडबैक, इसके साथ ही राजे ने भजनलाल सरकार के कामों को लेकर रखी अपनी बात, वही इस मुलाकात के बाद प्रदेश भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुलाकात की तस्वीर को रिपोस्ट करते हुए मैडम राजे को दी बधाई, इसके बाद माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे को दिल्ली से मिल सकता है कोई बड़ा पद, वही एक चर्चा यह भी है कि वसुंधरा राजे को बनाया जा सकता है बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष, राधामोहन दास अग्रवाल के पोस्ट ने एक बार फिर कई तरह कि चर्चाओं को दे दिया है जोर

gfqvqfwxeam1jx8
gfqvqfwxeam1jx8
whatsapp image 2024 12 21 at 7.32.33 pm
whatsapp image 2024 12 21 at 7.32.33 pm

Leave a Reply