‘क्या नरेश मीणा को फांसी देंगे? सचिन पायलट को लेकर भी बोले खाचरियावास

Pratap Singh Khachariyavas
Pratap Singh Khachariyavas

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज पहुंचे टोंक के समरावता, इस दौरान खाचरियावास ने थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा के समर्थन में आयोजित होने वाली महापंचायत को दिया अपना समर्थन, वही प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार और पुलिस परसाधा निशाना, कहा- सरकार और पुलिस नरेश मीणा के खिलाफ कितने मुकदमे दर्ज करेगी? क्या नरेश मीणा को फांसी देंगे? प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- कांग्रेस उन सभी जगहों पर रहेगी मौजूद, जहां गरीबों पर अत्याचार या अन्याय होगा, चाहे वह नगर फोर्ट में पंचायत हो या जयपुर में प्रदर्शन, कांग्रेस हर अन्याय के खिलाफ उठाएगी आवाज, वही जब खाचरियावास से पूछा गया कि सचिन पायलट और टोंक-सवाई माधोपुर सांसद हरीश मीणा के अब तक समरावता गांव नहीं पहुंचे? के इस पर उन्होंने कहा- यह मेरे घर के लोग हैं, जो नहीं पहुंचे हैं, इसका जवाब मैं क्या दूं? मैं भी इंतजार कर रहा था कि पहले बीजेपी को पूरा मौका दिया जाए

Leave a Reply