खींवसर और चौरासी सीट पर कांग्रेस पार्टी करेगी गठबंधन? डोटासरा ने दिया ये जवाब

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 13 नवंबर को होंगे राजस्थान में उपचुनाव और नतीजें आएंगे 23 नवंबर को, राजस्थान में देवली उनियारा,दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, खींवसर, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने है उपचुनाव, वही खींवसर और चौरासी सीट पर टिकी है सभी की नजरें, इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से जब सवाल पूछा गया कि क्या खींवसर और चौरासी सीट पर कांग्रेस पार्टी करेगी गठबंधन? गोविंद सिंह डोटासरा ने इस पर कहा कि गठबंधन दिल्ली से करता है हाईकमान, हाईकमान हमें किसी भी तरह के गठबंधन का कोई फैसला बताएगा तो हम करेंगे उसकी पालना, नहीं तो हम सभी सात सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Google search engine

Leave a Reply