प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद पहली बार राजस्थान आए सुखजिंदर सिंह रंधावा जयपुर एयरपोर्ट से सीधे कोटा के लिए हुए रवाना, मीडिया से बातचीत में सबसे पहले रंधावा ने राजस्थान प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का जताया, कहा- ‘कहा मेरा डीएनए है कांग्रेस, मेरा परिवार है कांग्रेस,’ वहीं राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर बोलते हुए रंधावा ने कहा- जो कांग्रेस का नुकसान करते हैं वो कांग्रेसी नहीं हो सकते, जो कांग्रेस के वफादार हैं वो कांग्रेस के खिलाफ कभी नहीं सोच सकते, मैं नहीं मानता, राजस्थान में हालात चिंताजनक है या फिर पंजाब के जैसे हैं, मैं अभी नया हूं, पहली बार आया हूं राजस्थान, भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद मिल बैठ कर करेंगे सबसे बात, मैं जिस पंजाब की धरती से आया हूं वहां गुरु नानक जी ने सांझी वार्ता के दिए हैं संदेश,’ सीएम गहलोत और पायलट की जारी अदावत के बीच रंधावा के इस वफादारी वाले बयान को लेकर लगाए जा रहे सियासी कयास, हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को बताया था गद्दार और लगाए थे गंभीर आरोप, इधर गुजरात-हिमाचल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से ठीक पहले कांग्रेस ने अपनी पार्टी में किया बड़ा फेरबदल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्यों में नए प्रभारी किए नियुक्त, इसी क्रम में सुखजिंदर सिंह रंधावा को मिली राजस्थान की जिम्मेदारी, पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद चर्चाओं में रहे थे रंधावा, अमरिंदर सिंह की सरकार में तीन बार विधायक और कैबिनेट में जेल और कॉपरेशन मंत्री रहें हैं रंधावा