चर्चा सोशल मीडिया की: एलन मस्क का AI चैटबॉट ग्रोक इस वक्त सोशल मीडिया पर बना है चर्चा का विषय, एक्स पर कई लोग ग्रोक से पूछ रहे है अलग-अलग विषय पर सवाल, वही राजस्थान के कई लोग भी ग्रोक से प्रदेश की सियासत और बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बारे में पूछ रहे है सवाल, कई ऐसे यूजर है जो कांग्रेस नेता सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बारे में पूछ रहे है तरह-तरह के सवाल, वही एक यूजर ने ग्रोक से पूछा कि क्या आप बता सकते हो सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों में मजबूत नेता कौन है? इस पर ग्रोक ने जानकारी देते हुए बताया- अशोक गहलोत को उनके लंबे अनुभव और संगठन पर नियंत्रण के कारण मजबूत नेता माना जाता है, जबकि सचिन पायलट युवाओं में लोकप्रिय और डायनामिक हैं, 2023 चुनाव में दोनों जीते—गहलोत ने 26,396 वोटों से, पायलट ने 29,475 से। 2018 सर्वे में गहलोत को 57% ने CM के लिए चुना, पायलट को 39%, गहलोत का अनुभव उन्हें आगे रखता है, पर पायलट की बढ़ती ताकत नजरअंदाज नहीं की जा सकती, वही आपको यह भी बता दें कि लोग ग्रोक से पूछ रहे हैं अजीबोगरीब और फालतू के सवाल, हैरानी की बात ये है कि ग्रोक भी उतने ही अजीब जवाब भी दे रहा है, जिसे लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं शेयर, ऐसे लोगों की तादात पिछले कुछ दिनों में बढ़ गई है, ऐसे में सरकार ने भी एक्शन लेने का बनाया है मन