राजस्थान की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से जुडी बड़ी खबर, 13 नवंबर को होगा मतदान, वही सबसे हॉट सीट बन चुकी दौसा पर है सबकी नजर, इस सीट पर भाजपा की तरफ से जगमोहन मीणा है उम्मीदवार, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई है जगमोहन मीणा, वही कांग्रेस की तरफ से दीनदयाल बैरवा है मैदान में, बैरवा है सचिन पायलट के करीबी, दौसा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा अपने भाई के लिए जमकर बहा रहे है पसीना और अलग-अलग अंदाज में कर रहे है प्रचार, वही कांग्रेस प्रत्याशी भी चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंकते हुए आ रहे हैं नजर, डीसी बैरवा की सबसे बड़ी ताकत है सचिन पायलट, जब से सचिन पायलट ने दौसा में जनसभाएं की और रैलियां निकली तब से माहौल हो गया रोचक, पायलट की जनसभा के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा दिन रात कर रहे प्रचार, वोट के लिए किरोड़ी लाल मीणा ने कुछ दिन पहले हाथ में कमंडल और गले में ‘भिक्षाम देही’ लिखा हुआ पोस्टर पहनकर लोगों से मांगी थी वोट की भीख, इसके बाद किरोड़ी मीणा बैलगाड़ी में सवार होकर, बाइक पर सवार होकर तो कभी ट्रैक्टर पर सवार होकर मांग रहे है वोट, ऐसे में अब दौसा सीट पर मुकाबला हो चूका है काफी रोचक, इस सीट पर असली मुकाबला ही किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट के बीच का माना जा रहा है, अब देखना यह होगा की दौसा सीट पर किसका दिखेगा जलवा