kirodi lal meena big statement
kirodi lal meena big statement

प्रदेश की भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया बड़ा बयान, किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार की इंटेलीजेंस की रिपोर्ट पर उठाए सवाल, मीडिया से बात करते हुए बोले किरोड़ी लाल मीणा, कहा- पता नहीं प्रदेश में कैसी इंटेलिजेंसी है? मुझे हसीं आ रही है, जिसे इनपुट मिला है कि किरोड़ी लाल राइजिंग राजस्थान और पीएम के दौरे में विघ्न डालेंगे, मैं पार्टी का 50 साल से समर्पित कार्यकर्ता हूं, मेरी पार्टी मेरी मां है और उस मां के बेटे भजनलाल राज्य के मुखिया हैं, मैं भाई पर ऐसा वार नहीं कर सकता, किरोड़ी मीणा ने आगे कहा- मैं चाहे मंत्री या एमएलए रहूं या ना रहूं, लेकिन मैं ऐसा गंदा काम कभी नहीं कर सकता, जब भी कोई लड़ाई लडूंगा तो आमने-सामने की होगी, जैसे राणा प्रताप लडता था, एक हाथ में तलवार रहती थी दूसरे को भी एक तलवार पकड़वाता था कि आ जाओं फिर लड़ते है, मैं ऐसे छुरा नहीं घोंपता, जैसा दौसा में मेरे भाई को घोंपा गया

Leave a Reply