SI भर्ती रद्द के आदेश पर लगी रोक तो भड़के सांसद बेनीवाल, दिया ये बड़ा बयान

2e72bfb4 6273 451d b319 4f8c56adbe5b
2e72bfb4 6273 451d b319 4f8c56adbe5b

हाईकोर्ट की डबल बेंच ने एसआई भर्ती रद्द के आदेश पर लगाई रोक, वही इसे लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान, भजनलाल सरकार पर हमला करते हुए बेनीवाल ने कहा- माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय की एकलपीठ ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 को परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुई अनियमितताओं और धांधली का हवाला देते हुए रद्द करने का आदेश दिया था, आज राजस्थान हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच द्वारा सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 को रद्द करने के एकलपीठ के आदेश पर रोक लगाए जाने की जानकारी संज्ञान में आई है, हमे पूर्ण विश्वास है कि डिवीजन बेंच भी इस भर्ती में बड़े स्तर पर हुए भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़े को देखते हुए एकलपीठ के निर्णय को बरकरार रखेगी, मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी कहना चाहता हूँ कि जिस दिन एकलपीठ ने इस भर्ती को रद्द करने के आदेश दिए उसके बाद आप सार्वजनिक रूप से एक कार्यक्रम में सरकार द्वारा गठित जांच एजेंसी के प्रयासों के परिणामस्वरूप इस भर्ती के रद्द होने की बात कहकर श्रेय ले रहे थे ऐसे में आप अब डीबी में मजबूती से इस भर्ती को रद्द करने के फैसले को यथावत रखने की पैरवी करें ताकि इस मामले में आपकी कथनी और करनी में कोई फर्क नजर नहीं आए

Google search engine