राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फ़ोन टैपिंग के आरोप पर अब अशोक गहलोत ने दिया बयान, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने आज जयपुर में की प्रेस वार्ता, फ़ोन टैपिंग पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा- मेरे वक्त में भी आरोप लगे थे, उस समय भी मैंने खुद ने सदन में खड़े हो कर कहा कि कोई भी विधायक, मंत्री या किसी का भी फोन टैप नहीं हुआ है और ना होगा आगे, तो अगर फोन टैप नहीं हो रहा है तो मेरी तरह सीएम भजनलाल को जो नेता है सदन के, गृहमंत्री भी है, उनको मेरी तरह बात करने का भाव क्यों नहीं आया, उन्होंने क्यों स्पष्ट नहीं किया प्रदेश के लोगों को कि कोई टैप नहीं किया गया है किरोड़ी लाल मीणा जी का, बात खत्म हो जाती, विपक्ष के साथी सहयोग करते, बहस होती जो बहस चल रही थी अभिभाषण पर