राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, PCC चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली ने की प्रेस वार्ता, भजनलाल सरकार के 9 जिलों को खत्म करने के मुद्दे पर भड़के डोटासरा, मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा- मोदी जी भजनलाल को बना देंगे हरियाणा का खट्टर, राजस्थान के डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा अब किस मुंह से जनता के बीच जाएंगे, आपकी ही सरकार में आपका जिला चला गया, आप किस बात के उपमुख्यमंत्री हो, CM भजनलाल शर्मा ने अपना डीग वाला जिला बचा लिया और दूदू को निपटा दिया, डोटासरा ने कहा- लोगों की सुविधा के लिए कांग्रेस सरकार ने फैसला लिया था, 12 महीने में बीजेपी सरकार ने एक फैसला लिया है बाकी तो कांग्रेस को गाली देते रहे, जो निर्णय लिया है वह जनता जनमानस के खिलाफ लिया गया है, हम निंदा करते हैं कांग्रेस और आम जनता भाजपा सरकार के इस जन विरोधी निर्णय के खिलाफ आंदोलन करेगी, एक तरफ जनगणना हो रही है दूसरी तरफ हाई कोर्ट में छुट्टियां हैं, आनन फानन में इस प्रकार का निर्णय लिया गया, कोई कोर्ट में जा सके और 1 तारीख से रोक लग जाएगी, इससे बड़ा गलत निर्णय आज तक किसी भी सरकार ने नहीं लिया, अलोकतांत्रिक पर्ची से लिए गए निर्णय के खिलाफ हम आंदोलन करेंगे, हम इसके खिलाफ जन आंदोलन भी करेंगे, एक कमेटी रही है कि यह निर्णय सही है, दूसरी कमेटी बनाकर इस प्रकार का जन विरोधी निर्णय लिया जा रहा है यह जनता देख रही है, गोविन्द सिंह डोटासरा ने आगे कहा- अगले चुनाव में हमारी सरकार बनेगी, विश्वास दिलाता हूं कि यह जिले कांग्रेस सरकार आती ही वापस बनेंगे यदि इनमें शर्म बची है तो जिलों को निरस्त करने का आदेश वापस ले



























