‘आप कुर्सी के लिए क्या-क्या कर… ‘ -CM भजनलाल का गहलोत को करारा जवाब

bhajanlal sharma on ashok gehlot
bhajanlal sharma on ashok gehlot

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करगेस नेता अशोक गहलोत को दिया जबरदस्त जवाब, कुछ दिनों से अशोक गहलोत लगातार कई मुद्दों लेकर सीएम भजनलाल और प्रदेश सरकार पर साध रहे है निशाना, कल भी अशोक गहलोत ने कहा था कि भजनलाल शर्मा को हटाने कि हो रही है साजिश, वही आज एक बार फिर अशोक गहलोत ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग के लगाए है आरोप, वही अब अशोक गहलोत के बयानों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया करारा पलटवार, आज जोधपुर में भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय संविधान हत्या दिवस-2025 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल ने कहा- जिसकी कभी फटी ना बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई, गहलोत साहब जब पता लगता आपका, जब कोई परिवार में से बंद होता, और कोई इस तरह कि घटना हो जाती, आपको यह साधरण लगता है, आप इसे साधारण कहते है, आपको आपने आईने में देखिए, देश की जनता से पूछिए कि उनके साथ कितना कुठाराघात हुआ, सिर्फ एक कुर्सी के लिए, आप कुर्सी के लिए क्या-क्या कर सकते है, ये देश कि जनता जानती है

Google search engine