राजस्थान की 16 वीं विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से हुआ शुरू, आज सदन में नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जा रही पद की शपथ, शिव से युवा विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने पहले राजस्थानी फिर हिंदी में ली विधायक पद की शपथ, बिना आसन की अनुमति पहले राजस्थानी भाषा में ली शपथ, इस दौरान आसन ने भाटी को कई बात टोका, आसन की ओर से टोकने के बाद भाटी ने फिर हिंदी में ली शपथ, राजस्थानी भाषा को नहीं मिली है आठवीं अनुसूची में अभी मान्यता, इसलिए सदन में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में ही ली जा सकती है शपथ