ashok chandna
ashok chandna

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, आज भी विधानसभा में मुकेश भाकर के निलंबन को लेकर जारी है हंगामा, इस मामले को लेकर कल रात भर कांग्रेस विधायकों ने सदन में गुजारी रात, वहीं इस दौरान कांग्रेस विधायक अशोक चांदना का विवादित बयान देते हुए का वीडियो हुआ वायरल, अशोक चांदना वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहे है कि जिसको बड़ा नेता बनना है, वह पैर दबाएगी, इस बयान पर अब अशोक चांदना ने दी अपनी प्रतिक्रिया, चांदना ने कहा- ओछी मानसिकता को लेकर सवाल करने वालों को मैं नहीं देता जवाब, लेकिन माता-बहनों के सम्मान को देखते हुए जवाब देना है जरूरी, विधानसभा में धरने के दौरान बिस्तर लगाए और इस दौरान विधायक सुशीला डूडी बैठी थी वरिष्ठ कुर्सी पर, एक विधायक ने कहा कि बहन जी आप घर चले जाए आप हैं बुजुर्ग, एक विधायक ने कहा कि बहन जी थक गई तो कई महिला छोटी विधायक दबा देगी पैर, मैंने संस्कारों वाली बात कही, बेंच पर लेटी हुई थी सुशीला डूडी, राजनीति में होते रहे हैं इस प्रकार के वाकए, भाजपा के पास नहीं बचा है कोई मुद्दा, भाजपा नेता वायरल वीडियो को कांट छांट कर अर्थ का कर देते हैं अनर्थ, चांदना ने आगे कहा- जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैंने दिया है इसका जवाब, जिन्होंने उत्तेजना दिखाई और मेरी छवि को धूमिल करने का किया प्रयास, उन्हें बता देना चाहता हूं, मेरे पिताजी ने कहा है कि गुर्जर तीन पीढ़ी तक चलाते हैं झगड़ा, मेरी छवि बिगाड़ने के लिए जिसने वीडियो कांट छांटकर किया है यह काम, 3 साल हो चाहे 20 सालों में उन्हें उनकी गलती का जरूर कराऊंगा एहसास

Leave a Reply