राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश कर रही अंतरिम बजट, वित्त मंत्री दीया कुमारी के बजट भाषण के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल और शांति धारीवाल में हुई नोकझोंक, विपक्ष के हंगामे के बीच विपक्षी विधायकों ने किया जमकर हंगामा, सदन में भारी हंगामे के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया हस्तक्षेप, मुख्यमंत्री भजनलाल ने विपक्षी विधायकों को मर्यादा में रहने की दी नसीहत, सदन की गरिमा बनाए रखने को कहा, एक महिला मुख्यमंत्री पढ़ रही है बजट, आपको करना चाहिए प्रोत्साहन, सदन की गरिमा रखना हर सदस्य का है कर्तव्य, इस बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- हमें महिला वित्त मंत्री से नहीं है कोई एतराज, महिला हमारे प्रदेश की ही है आदि आबादी, इस पर फिर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खड़े होकर कहा- वित्त मंत्री पढ़ रही है बजट इसको सुनना चाहिए, वहीं विधायक शांति धारीवाल से कहा- आप सदन के वरिष्ठ नेता है, ऐसे नहीं होता है, सदन की गरिमा हम सबको बनाए रखना है आवश्यक, सदन की गरिमा रखना है हमारा कर्तव्य, हम पक्ष विपक्ष है बाद में, इस सदन के गरिमा सभी सदस्य को रखना है आवश्यक, हमारी महिला वित्त मंत्री बजट पढ़ रही है, आपको जो कहना है उसका आपको मिलेगा मौका, इस बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विपक्षी विधायकों से कहा- अंतिम मौका दे रहा हूं, आप अपने सदस्य को समझाइए, इस पर टीकाराम जूली ने कहा- हम महिला वित्त मंत्री का करते हैं सम्मान