rajasthan vidhansabha
rajasthan vidhansabha

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, उपचुनावों में नवनिर्वाचित 7 विधायकों का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम, विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिलाई शपथ, विधानभा में स्पीकर के कक्ष में हुआ शपथ ग्रहण, झुंझुनू से बीजेपी के राजेंद्र भामू, खींवसर से रेवतराम डांगा, रामगढ़ से सुखवंत सिंह ने ली शपथ, चौरासी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित अनिल कटारा ने भी ली शपथ, सलूंबर से निर्वाचित शांता देवी मीणा ने भी ली शपथ, अब विधानसभा में RLP का नहीं है एक भी विधायक, विधानसभा में कांग्रेस के 3 विधायक भी हुए है कम

Leave a Reply