राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ ने की मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात, आज दिल्ली में दोनों नेताओं ने AICC में की करीब आधे घण्टे तक की मुलाकात, जोशी और राठौड़ ने मिस्त्री से मिलकर रखी अपनी बात, इसके साथ ही विधानसभा चुनावों के लिए जताई अपनी दावेदारी भी, वहीं कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के अनुसार यह भी चर्चा हो रही है कि AICC में काफी देर इंतजार के बाद मिस्त्री जब निकलने लगे बाहर तो दोनों ने किया नमस्कार, तो मिस्त्री बोले- आप दोनों को बहुत मेहनत की है जरूरत, बाकी समय बताएगा, वहीं नोटिस और क्लीन चीट से जुड़े सवाल पर दोनों नेताओं ने दिया एक ही जवाब, कहा- जो हाईकमान तय करेगा वो होगा हमें मंजूर, याद दिला दें 25 सितंबर 2022 की घटना के बाद दोनों नेताओं को मिले थे नोटिस, AICC इस मामले में दे चुकी है दोनों नेताओं को क्लीन चीट, तो वहीं सोशल मीडिया पर हो रही है एक अलग चर्चा, कहा जा रहा है कि इस बार जयपुर के हवामहल से कांग्रेस विधायक और मुख्यमंत्री गहलोत के करीबी का कट सकता है टिकट, इस बार महेश जोशी को नहीं मिल सकता टिकट, ऐसा इसलिए भी क्यों कि महेश जोशी पर विपक्ष लगा चुका है कई आरोप, तो वहीं जोशी के बेटे पर भी लग चूका है दुष्कर्म का आरोप, ऐसे में सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा कि इस बार गहलोत के खास महेश जोशी को हवामहल से नहीं मिलेगा टिकट