राजस्थान कांग्रेस से बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी की धर्मपत्नी सुशीला देवी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के दिये संकेत, जी मीडिया से ख़ास बातचीत करते हुए सुशील देवी ने कहा- नोखा की जनता का भाव हमारी तरफ, उसका रखेंगे हम पूरा मान सम्मान, कांग्रेस पार्टी टिकट देने के लिए है तैयार, मैं तैयार हूं चुनावी रण में उतरने के लिए, सब हैं हमारे साथ, टिकट को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से हुई मुलाकात, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी की तरफ से भी है हां, नोखा की जनता की दिल से करेंगे सेवा, डूडी शाहब की तबियत हो रही है धीरे धीरे ठीक, मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों ने बड़ी अच्छी तरह से डूडी साहब को संभाला, दरअसल वरिष्ठ कांग्रेस नेता को बीते दिनों हुआ था ब्रेन हेमरेज, इसके बाद लंबे समय उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चला इलाज, अभी स्वास्थ्य कारणों से रामेश्वर डूडी नहीं है चुनाव लड़ने की स्थिति में, इसलिए पार्टी डूडी की पत्नी सुशील देवी को नोखा से लड़ाना चाहती है चुनाव