राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते जारी है सियासी उठापठक का दौर, जयपुर में एक के बाद एक बड़े चेहरे कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में हो रहे शामिल, आखिर यह क्या हो रहा है जयपुर शहर कांग्रेस में ? एक के बाद एक बड़े चेहरे छोड़ रहे कांग्रेस का साथ !, ब्राह्मण महासभा के सुरेश मिश्रा के बाद आज ज्योति खंडेलवाल, कांग्रेस पार्षद उमरदराज भी छोड़ चुके हैं कांग्रेस का ‘हाथ’, अब बन रहे सियासी समीकरणों के अनुसार जयपुर की सांगानेर, किशनपोल और आदर्शनगर विधानसभा सीट पड़ सकती है खटाई में, सुरेश मिश्रा का सांगानेर सीट पर है अच्छा प्रभाव, ज्योति खंडेलवाल को भाजपा उतार सकती है किशनपोल सीट से, कांग्रेस पार्षद उमरदराज उतरेंगे आम आदमी पार्टी के टिकट पर आदर्शनगर सीट से, कांग्रेस प्रत्याशी रफीक खान की बिगाड़ सकते हैं वोट गणित, सियासी चर्चा यह भी है कि ये तीनों ही दिग्गज माने जाते रहे हैं पायलट खेमे से