राजस्थान में कांग्रेस ने 56 प्रत्याशियों की चौथी सूची की जारी, गंगानगर से अंकुर मिंगलानी, रायसिंहनगर से सोहनलाल नायक, अनूपगढ़ के शिमला देवी नायक, पीलीबंगा से विनोद गोठवाल, बीकानेर पूर्व से यशपाल गहलोत, लूणकरणसर से डॉक्टर राजेंद्र मूंड, चूरू से रफीक मंडेला, खंडेला से महादेव सिंह, श्रीमाधोपुर से दीपेंद्र सिंह, तिजारा से इमरान खान, किशनगढ़ बास से दीपचंद खेरिया, बहरोड़ से संजय यादव, थानागाजी से कांति प्रसाद मीणा को मिला टिकट, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से मांगीलाल मीणा, कठूमर से संजना जाटव, नदबई से जोगेंद्र अवाना, बयाना से अमर सिंह जाटव, बसेड़ी से संजय कुमार जाटव, हिंडौन से अनीता जाटव, बामनवास से इंदिरा मीणा, निवाई से प्रशांत बैरवा, किशनगढ़ से विकास चौधरी, अजमेर दक्षिण से द्रोपदी कोली, नसीराबाद से शिव प्रकाश गुर्जर, ब्यावर से पारस पंच जैन, मकराना से जाकिर हुसैन गेसावत, जैतारण से सुरेंद्र गोयल, पाली से भीमराज भाटी, बाली से बद्रीराम जाखड़, भोपालगढ़ से गीता बारवार, बिलाड़ा से मोहनलाल कटारिया, शिव से अमीन खान, सिवान से मानवेंद्र सिंह, चौहटन से पदमाराम मेघवाल, जालौर से रमीला मेघवाल, भीनमाल से समरजीत सिंह, रानीवाड़ा से रतन देवासी, पिंडवाड़ा-आबू से लीलाराम गरासिया, गोगुंदा से मांगीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण से विवेक कटारा, उदयपुर से प्रोफेसर गौरव वल्लभ, धरियावद से नगराज मीणा, आसपुर से राकेश रोत, सागवाड़ा से कैलाश कुमार भील, गढ़ी से शंकर लाल चारपोता, कपासन से शंकर लाल बेरवा, बेंगू से राजेंद्र सिंह बिधूड़ी, बड़ी सादड़ी से बद्री लाल जाट, कुंभलगढ़ से योगेंद्र सिंह परमार, राजसमंद से नारायण सिंह भाटी, बूंदी से हरिमोहन शर्मा, सांगोद से भानु प्रताप सिंह, छबरा से किरण सिंह राठौड़, डग से चेतराज गहलोत, खानपुर से सुरेश गुर्जर, मनोहर थाना से नेमीचंद मीणा को मिला टिकट