राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर 6 महीने पहले बनी भारत आदिवासी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों की घोषणा की, बीएपी ने सिरोही की पिंडवाड़ा सीट से मेघाराम गरासिया, उदयपुर जिले की खेरवाड़ा सीट से विनोद कुमार मीणा, उदयपुर ग्रामीण से अमित कुमार खराड़ी, सलूंबर से जीतेश कुमार मीणा, बांसवाड़ा के घाटोल से अशोक कुमार निनामा, चित्तौड़गढ़ की बड़ी सादड़ी से फौजीलाल मीणा, प्रतापगढ़ से मांगीलाल मीणा, धरियावाद से थावरचंद मीणा को पार्टी ने उम्मीदवार किया है घोषित