विधायक पद की शपथ से पहले शांति धारीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह पर उठाए सवाल

shanti dhariwal
shanti dhariwal

राजस्थान की 16 वीं विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से हुआ शुरू, शपथ से पहले कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह पर उठाए सवाल, शांति धारीवाल ने विधानसभा सदन में शपथ ग्रहण समारोह से पहले कहा- नियम 302 के मुताबिक चुनाव के बाद का पहला सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से होता है शुरू, 24 घंटे के अंदर नोटिस देकर आपने बुला लिया, यह कोई भजन मंडली नहीं है कि मेरे घर पर भजन हो रहा है और आप आ जाइए, आज शाम को है भजन, शांति धारीवाल के इस वक्तव्य के बाद विपक्ष के विधायकों ने धप धपाई मेज

Leave a Reply