प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे की नाराजगी के कारण जयपुर से लेकर दिल्ली तक मचा है हड़कंप, दो दिन पहले मैडम राजे ने झालावाड़ दौरे के दौरान पानी के संकट का पता चलने पर कई अफसरों को जमकर लगाई थी फटकार, पूर्व सीएम ने कहा था कि लोग रो रहे हैं, अधिकारी सो रहे हैं, मैं ऐसा नहीं होने दूंगी, इसके बाद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने भी मांगी है तथ्यात्मक रिपोर्ट, वही अब इस मामले को लेकर दो दिन बाद जागे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, PHED मंत्री कन्हैया लाल और अधिकारियों को बुलाया गया CMR में, नागौर दौरे से सीधे सीएम हाउस पहुंचे हैं PHED मंत्री कन्हैया लाल, छुट्टी के दिन ACS भास्कर ए सावंत समेत कई आला अफसर भी पहुंचे, मुख्यमंत्री भजनलाल को झालावाड़ में पेयजल संकट की स्थिति की दे रहे जानकारी, हालांकि कल जलदाय विभाग ने केंद्र और CMO को सौंप दी थी रिपोर्ट, JJM की प्रोग्रेस को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार नहीं है संतुष्ट, जब से मैडम राजे ने पेयजल संकट को लेकर लगाई है अधिकारियों की क्लास तब से दिल्ली से जयपुर तक मचा हुआ है हड़कंप