राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता का हुआ निधन, धौलपुर के पूर्व विधायक शिवराम कुशवाह का हुआ निधन, शिवराम कुशवाह 1998 में भाजपा की टिकट पर धौलपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर बने थे विधायक, आज सुबह जयपुर अस्पताल में हुआ निधन, पिछले कुछ समय से आंतों में कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे कुशवाह, शिवराम कुशवाहा के निधन की सूचना के बाद राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में शोक की फैल गई लहर, शिवराम कुशवाहा राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेहद करीबी और विश्वसनीय नेता थे, शिवराम कुशवाह की भाजपा में निष्ठावान एवं जुझारू कार्यकर्ता के रूप में थी पहचान, शिवराम कुशवाह का करीब 73 साल की उम्र में बीमारी के कारण हुआ निधन, जिले के छोटे से गांव भिलगंवा में साधारण किसान परिवार से विधानसभा तक पहुंचे थे कुशवाह, जमीन से जुड़े जननेता के रूप में जाने जाते थे शिवराम कुशवाह, वही शिवराम कुशवाह के निधन पर दिग्गजों ने जताया शोक



























