राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर राजस्थान के नए मुख्यमंत्री व दोनों उपमुख्यमंत्री ने ली पद की शपथ, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिलाई शपथ, वही शपथ ग्रहण के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दीया बयान, मैडम राजे ने कहा- राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा परिवार के कर्मठ सदस्य श्री भजन लाल शर्मा, को हार्दिक बधाई तथा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को हार्दिक शुभकामनाएं, मैडम राजे ने कहा- राजस्थान हमारा परिवार है और इस परिवार की उन्नति एवं खुशहाली ही हमारा लक्ष्य रहा है। विश्वस्त हूं कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान की नई सरकार उन्नति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ते हुए प्रदेश को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाएगी