दूसरे चरण के लिए नामांकन का अंतिम दिन कल, कांग्रेस को इस सीट से नहीं मिल कोई उम्मीदवार

congress
congress

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन का अंतिम दिन कल, लेकिन कांग्रेस ने बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर अभी तक घोषित नहीं किया है अपना उम्मीदवार, भाजपा ने सभी 25 सीटों पर प्रत्याशियों कर दिए हैं घोषित, कांग्रेस ने अभी तक 24 सीटों पर ही उतारे हैं उम्मीदवार, भाजपा ने इस सीट पर हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए महेंद्रजीत मालवीय को दिया है टिकट, भाजपा को इस सीट से 2014 के बाद दो बार लगातार मिली है जीत, दोनों बार भाजपा ने नए प्रत्याशी को दिया मौका, इस बार भी पार्टी ने सांसद कनकलाल कटारा का टिकट काटकर नए प्रत्याशी महेंद्रजीत मालवीय को दिया है मौका, इस सीट पर बाप पार्टी ने लोकसभा चुनाव में चौरासी से वर्तमान विधायक राजकुमार रोत को बनाया है उम्मीदवार, सियासी जानकारों की माने तो कांग्रेस इस सीट पर बाप पार्टी से कर सकती है गठबंधन

Google search engine

Leave a Reply