राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता का हुआ एक्सीडेंट, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार का बीती रात दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ एक्सीडेंट, टीकाराम जूली की गाड़ी के आगे नीलगाय के आने की वजह से हुआ ये हादसा, गनीमत रही कि कार के खुल गए एयरबैग और नहीं आई उन्हें कोई गंभीर चोट, हालांकि उनके हाथ में हुआ है फैक्चर, डॉक्टर ने उन्हें एक महीने सतर्कता बरतने की दी है सलाह, वही मीडिया से बात कर ते हुए टीकाराम जूली अपने ठीक होने की दी जानकारी,उन्होंने कहा-आप लोगों की दुआओं का असर है कि हादसे के बाद भी मैं ठीक हूं, वही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जूली के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की, भजनलाल शर्मा ने लिखा- दौसा में सड़क दुर्घटना में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी के घायल होने का समाचार हुआ प्राप्त, मैं प्रभु श्रीराम जी से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं