tikaram jully on mohan bhagwat
tikaram jully on mohan bhagwat

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किया जोरदार पलटवार, कल मोहन भागवत ने हर हिंदू परिवार को तीन बच्चे पैदा करने की दी थी नसीहत, वही जूली ने इसे लेकर सीएम भजनलाल से पूछा सवाल, टीकाराम जूली ने कहा- क्या मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मोहन भागवत के बयान से हैं सहमत? जूली ने अपने बयान में कहा- आरएसएस प्रमुख को देश की स्थितियों का नहीं है संज्ञान, बीजेपी के मातृ संगठन आरएसएस का ध्यान कट्टरवादी एजेंडे पर है केन्द्रित, देश में जनसंख्या वृद्धि के कारण बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य की चुनौतियों से मोहन भागवत अनभिज्ञ हैं, जूली ने आगे कहा- मोहन भागवत का बयान महिलाओं पर दबाव बनाने वाला भी है, इसके साथ ही जूली ने पूछा कि क्या भागवत महिलाओं को तीन संतान जन्म देने के लिए बाध्य करना चाहते हैं जबकि देश में करोड़ों गरीब महिलाएं शारीरिक रूप से हैं कमजोर, भारत में वर्ष 2011 के बाद नहीं हुई है जनगणना

Leave a Reply