‘कुर्सी का खेल खेलने वाले, अब…’ -जवाहरसिंह बेढम का जूली को जवाब

rajasthan politics
rajasthan politics

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को दिया करारा जवाब, सीएम भजनलाल का चैलेंज स्वीकार करते हुए कल जूली ने कहा था कि जगह भी आपकी होगी, समय भी आपका होगा हमे आपकी चुनौती स्वीकार है, दो दिन पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को डिबेट करने का दिया था चैलेंज, वही अब बीजेपी नेता जवाहर सिंह बेढम ने जूली को दिया जवाब, गृह राज्य मंत्री बेढम ने कहा- नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से डिबेट करने की डींग हांक रहे हैं, टीकाराम जूली जी शायद भूल रहे हैं कि उनके मंत्री रहते हुए कांग्रेस सरकार में हुए अपराधों में से 20 प्रतिशत अपराध तो अलवर जिले में ही होते थे, आपके पड़ोसी विधानसभा क्षेत्र थानागाजी में दलित महिला के साथ उनके परिवार के सामने दुष्कर्म जैसा कुकृत्य हुआ, समुदाय विशेष के लोगों ने जाटव व सैनी समाज के परिवार के बच्चों को पीटा, आपकी सरकार में जंगलराज था और कानून व्यवस्था चौपट थी, आज प्रदेश में अपराधों के ग्राफ में आई है कमी, आपके मंत्री रहते हुए एक थाने पर अपराधी एके-47 से हमला कर अपने साथी अपराधी को छुडाकर ले गया था और आप कुछ नहीं कर पाए, बेढम ने आगे कहा- अपनी सरकार में कुर्सी—कुर्सी का खेल खेलने वाले कांग्रेस के लोग अब ट्विट-ट्विट खेल रहे हैं, जूली ली आप उस सरकार की बात कर रहे हैं, जब राजस्थान को मर्दों का प्रदेश कहा गया, कांग्रेस का पूरा चेहरा कलंकित है, मैं बहस करने के लिए तैयार हैं आप आइये, आपको आईना दिखाने का काम करेंगे, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को बहस करने की चुनौती देने की डींगें हांकने की बजाय राजस्थान के विकास में सहयोगी बनिए

Google search engine