naresh meena
naresh meena

राजस्थान उपचुनाव के दौरान हुए ‘थप्पड़ कांड’ के आरोपी नरेश मीणा को लेकर बड़ी खबर, नरेश मीणा की गिरफ्तारी से जुड़े प्रकरण में आज होनी थी ज़िला सेशन कोर्ट में सुनवाई, कोर्ट में डायरी आज नहीं हो सकी पेश, वही इस मामले को लेकर कोर्ट ने अब अगली सुनवाई के लिए 23 दिसम्बर की तारीख की तय, नरेश मीणा के वकील सलीम एके सूरी ने दी जानकारी, वही इससे पहले 13 दिसंबर को नरेश मीणा की जमानत अर्जी हुई थी खारिज, ACJM उनियारा सुरभि सिंह ने नरेश मीणा की जमानत अर्जी की थी खारिज, मुकदमा नं. 166/24 में शामिल आरोपी नरेश मीणा की जमानत अर्जी पर हुई थी बहस

Leave a Reply