राजस्थान: 21 जिलों की 52 पंचायत समितियों में तीसरे चरण की वोटिंग खत्म, 63 फीसदी रहा मतदान

सुबह ठंड होने की वजह से मतदान स्थलों पर लोगों की भीड़ कम रही लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदान करने वालों में आई तेजी, मतदान समय खत्म होने के बाद 52 पंचायत समितियों के 1016 सदस्यों का भाग्य हुआ ईवीएम में कैद

Panchayatiraj Election
Panchayatiraj Election

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के लिए मतदान शाम 5 बजे तक पूरा हो गया. मतदान प्रतिशत 63 फीसदी रहा. सुबह ठंड होने की वजह से मतदान स्थलों पर लोगों की भीड़ कम रही लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदान करने वालों में तेजी आई. मतदान समय खत्म होने के बाद 52 पंचायत समितियों के 1016 सदस्यों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. चुनाव आयुक्त के निर्देशानुसार मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइन के पालन किया गया.

तीसरे चरण में अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, झुझूंनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक, और उदयपुर जिले की 52 पंचायत समितियों के 1016 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हुआ है.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत का रबड़ स्टैंप हैं पीसीसी चीफ डोटासरा: सांसद सुमेधानंद सरस्वती

तीसरे चरण के मतदान में 20 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया, जबकि 40 हजार से ज्यादा कार्मिकों ने चुनाव संपन्न कराया. इस दौरान 21 जिलों के 7964 मतदान केंद्रों पर 57 लाख 9 हजार 120 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जिनमें इसमें 29 लाख 48 हजार 47 पुरुष, 27 लाख 61 हजार 52 महिला व 21 अन्य मतदाता शामिल हैं.

 

 

Leave a Reply