राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश की भजनलाल सरकार में अगले हफ्ते हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, इसमें लगभग आधा दर्जन विधायकों को मंत्री पद की दिलाई जा सकती है शपथ, वहीं विस्तार के दौरान अच्छा कार्य करने वाले मंत्रियों को मिलेगा प्रमोशन, जबकि जिन विभागों में नहीं हुए संतोषजनक कार्य, उन मंत्रियों को मंत्रिमंडल से किया जा सकता है बाहर, इसके अलावा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले नए विधायक भी बन सकते हैं मंत्री, वही जब से सीएम भजनलाल ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से की है मुलाकात इसके बाद यह भी माना जा रहा है कि मैडम राजे गुट के नेताओं को भी मिल सकता है मौका, वही इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और कई केन्द्रीय मंत्रियों से भी की थी मुलाकात, वहीं पॉलिटॉक्स न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार खींवसर सीट से विधायक चुने गए रेवंतराम डागा को भी मिल सकता है मंत्री पद, अनुभवी नेताओं कि बात करे तो कालीचरण सराफ और श्रीचंद कृपलानी को मिल सकता है मौका, वर्तमान में सीएम भजनलाल के मंत्रिमंडल में 6 पद है रिक्त