‘…हिरासत में लिए गए किसानों को तुरंत किया जाए रिहा- सांसद हनुमान बेनीवाल

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, नागौर सांसद और RLP पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, सीएम के आज मेड़ता दौरे से पहले पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर आंदोलित कई लोगों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार, इस मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी, आज आपके नागौर जिले के मेड़ता दौरे से पहले नागौर जिला मुख्यालय पर स्थित पशु प्रदर्शनी स्थल पर अलाय को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर आंदोलित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सदस्यों, विभिन्न संगठनों व किसानों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करवाना लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है, आज राष्ट्रीय किसान दिवस भी है और बेहतर यह होता कि आप इनके प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करके इनकी समस्या को सुनते मगर सच्चाई की गूंज या तो आपके कानों तक पहुंच नहीं रही है या आप सुनना नहीं चाहते है, मैं मुख्यमंत्री जी को कहना चाहता हुं कि आप पुलिस आधिकारियों को निर्देशित करके तत्काल हिरासत में लिए गए किसानों को रिहा करवाए

Google search engine