प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, सवाई माधोपुर में बजरी माफिया द्वारा पुलिस पर किए गए हमले को लेकर बोले सचिन पायलट, कहा- सवाई माधोपुर में बजरी माफिया द्वारा पुलिस पर किए गए हमले और डीएसपी की प्राइवेट गाड़ी जलाने की घटना है बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक, इस घटनाक्रम में हुई अफरा-तफरी में एक व्यक्ति की जान भी चली गई, भाजपा सरकार की नाकामी और लचर कानून व्यवस्था के चलते आज प्रदेश में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंदी पर पहुंच चुके हैं, जिसने पूरे प्रदेश को अराजकता की आग में झोंक दिया है, सरकार की चुप्पी कब टूटेगी? सरकार को चाहिए कि इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करे



























